back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको से निकला 1.8 करोड़ का एल्युमिनियम गायब, ड्राइवरों पर धोखाधड़ी का...

बालको से निकला 1.8 करोड़ का एल्युमिनियम गायब, ड्राइवरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको से निकले 1.8 करोड़ रुपये मूल्य का एल्युमिनियम गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है घटना?
21 अप्रैल 2024 को, ट्रक नंबर GJ 12 BX 9094 के ड्राइवर जीत पटेल ने 29.280 MT एल्युमिनियम लोड किया, जिसकी कीमत 89,91,742 रुपये थी।
22 अप्रैल 2024 को, ट्रक नंबर GJ 17 XX 0542 के ड्राइवर अरविंद ने 29.334 MT एल्युमिनियम लोड किया, जिसकी कीमत 90,08,325 रुपये थी।
दोनों ट्रक बालको प्लांट से निकले और ईस्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, सिलवासा, गुजरात के लिए रवाना हुए।
लेकिन, एल्युमिनियम गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा।
पुलिस कार्रवाई:
ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी रायपुर के मैनेजर बनी सिंह ने 02 मई 2024 को बालकोनगर थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 406 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ड्राइवरों ने एल्युमिनियम को गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचाकर कहीं और बेच दिया है।
इस घटना से बालको प्रबंधन और ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ड्राइवरों की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
यह घटना एल्युमिनियम परिवहन में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवालिया निशान लगाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments