back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशसभी समाज मिलकर मनाएंगे बाबा साहब की जयंती: 14 अप्रैल को घंटाघर...

सभी समाज मिलकर मनाएंगे बाबा साहब की जयंती: 14 अप्रैल को घंटाघर ओपन थिएटर में होगा भव्य कार्यक्रम

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त आयोजन समिति सर्व समाज द्वारा घंटाघर ओपन थिएटर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक रैली और मंचीय कार्यक्रम:
दोपहर 3 बजे बौद्ध विहार मुड़ापार से झांकियों के साथ रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली मुड़ापार, टीपी नगर, सीएसईबी चौक होते हुए घंटाघर तक जाएगी।
घंटाघर में मंचीय कार्यक्रम में सभी समाज के अध्यक्ष अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।
आज शाम 6 बजे बौद्ध विहार में बैठक:
आयोजन समिति की बैठक आज शाम 6 बजे बौद्ध विहार में होगी।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़ी लोककला मंच दिव्य के छांव का आयोजन:
14 अप्रैल को घंटाघर ओपन थिएटर में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच दिव्य के छांव का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पंथी नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक पारंपरिक गीत, हास्य प्रसंग और मनोरंजन शामिल होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे, मोहन सिंह प्रधान, प्यारेलाल चौधरी, नारायणलाल कुर्रे, प्रवीण पालिया, मोहनलाल श्रीवास, विजय राठौर, मनोज सोनी, गणेश बाम्बोले, गजानंद साहू, अजीत कैवर्त, आरपी खांडे, अनिरूद्ध चंद्रा, आरडी भारद्वाज और गिरजा प्रसाद साहू ने प्रेसवार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments