कोरबा (पब्लिक फोरम)। सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले ने अपने अर्धवार्षिकी सेवा आयु पूर्ण करने के बाद सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति ले ली। मंगलवार को उनके सम्मान में टीपी नगर स्थित होटल महाराजा में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परिवारजन, सहकर्मी और विभागीय स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सेवा कार्यों का हुआ उल्लेख
समारोह में वक्ताओं ने श्री आदिले के 35 वर्ष 7 माह 28 दिन के लंबे सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा एक जिम्मेदार, संवेदनशील और ईमानदार अधिकारी के रूप में काम किया। विभागीय स्टाफ ने उन्हें एक ऐसे अधिकारी की संज्ञा दी, जिनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

सेवा यात्रा की झलक
राजेश आदिले ने 3 जनवरी 1992 को श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर में सांख्यिकी प्रवेक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
1997 में उनका स्थानांतरण सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बिलासपुर में हुआ।
इसके बाद 2010 रायगढ़, 2012 बिलासपुर, 2013 अंबिकापुर, 2014 जांजगीर, 2017 कवर्धा और अक्टूबर 2019 बिलासपुर में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं।
अंततः 18 जनवरी 2021 से वे कोरबा में सहायक श्रम आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे और 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हुए।
सम्मान और भावनात्मक क्षण
कार्यक्रम में सहकर्मियों ने कहा कि श्री आदिले ने न केवल अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया बल्कि साथ ही अपने सहयोगियों के बीच एक सकारात्मक और प्रेरणादायी वातावरण भी बनाया। विदाई समारोह में उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभी ने उनकी दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके अनुभव और विचार समाज व आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा मार्गदर्शक बने रहेंगे।
Recent Comments