
खरसिया(पब्लिक फोरम)।133 वां वर्ष श्री अखण्ड राम नाम सप्ताह का आयोजन 12 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक श्री हनुमान मंदिर, गंज बाजार, खरसिया में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
आलौकिक श्रृंगार, भजन कीर्तन
मंडलियों द्वारा, सवामणी प्रसाद,
झूले एवं मेला आयोजित किया जाएगा।
भव्य दरबार पालकी यात्रा: श्री रामचंद्र जी की पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
सीता सीता राम राम राधे राधे श्याम श्याम संकीर्तन एवम् ये मौका नही आयेगा, भजन की धुन से गूंजेगा खरसिया नगर।
दैनिक कार्यक्रम:
आरती: प्रतिदिन सुबह 08 बजे एवं शाम 07:30 बजे।
प्रभात फेरी: प्रतिदिन सुबह 6:45 बजे हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण।
हवन: 19 सितंबर 2025, शुक्रवार को प्रातः 09 बजे।
पालकी यात्रा: 19 सितंबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 03:30 बजे।
आयोजन समिति:
श्री हनुमान सेवा समिति
श्री सियाराम सखा मण्डल गंज बाजार, खरसिया
यह आयोजन पिछले वर्षों की तरह ही भव्य और आकर्षक होगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर श्री राम की भक्ति में सम्मिलित हों ¹.,
Recent Comments