शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालकोनगर में श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एटक द्वारा आंदोलन की घोषणा

बालकोनगर में श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एटक द्वारा आंदोलन की घोषणा

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर स्थित एटक (आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस) कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक में श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि बालको में पी एम ई (प्री-मेडिकल एग्जामिनेशन) के आधार पर ठेका कर्मचारियों से लगभग 2000 रुपये अप्रत्यक्ष रूप से वसूले जाते हैं। बालको प्रबंधन द्वारा दिए गए स्वास्थ्य कार्ड (हेल्थ इंश्योरेंस) में केवल कर्मचारी और उनके परिवार को शामिल किया गया है, लेकिन माता-पिता को नहीं। किसी भी बीमारी के इलाज के लिए कर्मचारियों को अतिरिक्त 1000 से 5000 रुपये तक देने पड़ते हैं।

कॉमरेड तिवारी ने मांग की कि बालको अस्पताल में कर्मचारियों के लिए ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मनीष नाग ने बताया कि प्रबंधन श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी चेतावनी पत्र या चार्ज शीट के कर्मचारी कार्ड बंद कर देता है। प्रबंधन का उद्देश्य केवल बोनस कटौती करना है।

पवन कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि बालको प्रबंधन श्रमिकों के साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्पादन और अन्य सेवाओं में अपनी सेवा देने के बावजूद श्रमिकों को समान भत्ते नहीं मिलते। प्रभाग कांत पांडे ने बताया कि बालको प्रबंधन श्रमिक विरोधी कार्यों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनूप सिंह ने कहा कि प्रबंधन अनावश्यक स्थानांतरण कर श्रमिकों में भय का माहौल बना रहा है, जो उचित नहीं है।

कॉमरेड संतोषी बरेठ ने कहा कि जब तक हम एकजुट होकर विरोध नहीं करेंगे, प्रबंधन हमें परेशान करता रहेगा। संगठन के महासचिव कॉमरेड सुनील सिंह ने बताया कि प्रबंधन को हमारी जायज मांगों के बारे में पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक इस पर चर्चा नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2024 को एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी ठेका श्रमिकों को समान रूप से उत्पादन बोनस और अन्य भत्ते देने की मांग की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट में काम करने वाले श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता और उनसे 12 घंटे काम करवाया जाता है, लेकिन ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने इसे अमानवीय करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

संगठन के अध्यक्ष कॉमरेड एस के सिंह ने आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 29-30 जुलाई को संयंत्र गेट के सामने पैंपलेट बांटे जाएंगे और 31 जुलाई को आम सभा के बाद क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने संकल्प दोहराया कि हम उत्पादन बोनस, कार्य क्षेत्र विशेष भत्ता और चिकित्सा सुविधाओं जैसी बुनियादी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments