गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी के विवादास्पद भाषण पर महिला संगठन 'ऐपवा' की कड़ी आलोचना

प्रधानमंत्री मोदी के विवादास्पद भाषण पर महिला संगठन ‘ऐपवा’ की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (AIPWA) की महासचिव मीना तिवारी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विवादास्पद भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि झूठ बोलकर और नफरत फैलाकर वोट प्राप्त करने की मोदी जी की पुरानी आदत है, लेकिन इस बार मुसलमानों के विरुद्ध घृणा भड़काने की कोशिश में उन्होंने हद पार कर दी है।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के बाद बौखलाहट में मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस हिंदुओं की संपत्ति छीनकर मुसलमानों को दे देगी और हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र भी छीन लेगी!

एक इतने बड़े देश का प्रधानमंत्री झूठ और घृणा फैलाने के लिए इस स्तर तक गिर सकता है, यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा। मंगलसूत्र का उल्लेख करके वह हिंदू महिलाओं की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं और मुस्लिम महिलाओं को अधिक बच्चे पैदा करने वाली बताकर उनके प्रति घृणा फैलाना चाहते हैं। शर्मनाक है कि इस झूठ के खिलाफ चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। आयोग किसी व्यक्ति के प्रति नहीं, बल्कि देश के प्रति जवाबदेह है, और चुनाव आचार संहिता को लागू करवाना उसकी जिम्मेदारी है। इसलिए चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी के इस स्टार प्रचारक, जो दुर्भाग्य से फिलहाल इस देश का प्रधानमंत्री भी है, के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हम सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध करते हैं कि वह प्रधानमंत्री के इस विवादास्पद भाषण का तत्काल संज्ञान ले।
कांग्रेस का घोषणा पत्र एक लिखित दस्तावेज है और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। उस पर भी नरेंद्र मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं! मोदी जानते हैं कि उनके झूठ को सत्य बताकर विभिन्न प्रचार माध्यमों से गांव-गांव पहुंचा दिया जाएगा। विपक्ष और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाले महिला संगठनों की आवाज को दबा दिया जाएगा। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मीडिया का जितना भी इस्तेमाल किया जाए, विगत दस वर्षों के अनुभव से महिलाओं ने समझ लिया है कि मोदी को सत्ता से हटाना आवश्यक है। इसलिए चुनाव के हर चरण में महिलाओं का वोट भाजपा गठबंधन के विरुद्ध जाएगा। समय के साथ देश भर में ‘इंडिया गठबंधन’ के पक्ष में महिलाओं की एकजुटता बढ़ती जा रही है। ऐपवा महिलाओं की इस एकजुटता के साथ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments