भिलाई (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) भिलाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 10 मार्च को भैरव बस्ती,शारदापारा,भिलाई में एक मीटिंग किया गया तथा ऐपवा द्वारा जारी अपील का पाठ कर बातचीत किया गया. मीटिंग में सावित्रीबाई फुले की 126वीं पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया गया.बैठक मे समानता, न्याय और गरिमापूर्ण आजीविका के अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में महिलाओं ने कहा कि पानी के लिए परेशानी हो रही है. आवश्यक वस्तुओं सहित रसोई गैस की कीमतों में अंधाधुंध बढ़ोत्तरी से घर चलाना मुश्किल हो गया है. आधार अपडेट करने के नाम पर विधवा, वृध्दावस्था पेंशन नहीं दिया जा रहा है।
बैठक में मांग किया गया कि समान काम के लिए समान वेतन लागू करो. मध्यान्ह भोजन कर्मी, मितानिन(आशा), आंगनबाड़ी ,सफाई कर्मी समेत सभी का नियमितीकरण करो, न्यूनतम वेतनमान लागू करो. मनरेगा में वर्ष में 200 दिन और रोजगार पाने की प्रक्रिया को सरल बनाओ .विधवा ,वृध्दा महिलाओं को न्यूनतम ₹5000 पेंशन दो .बिलकिस बानो को न्याय दो.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बंद करो, नेहा सिंह राठौर को दिया गया नोटिस रद्द करो।
छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में अडानी द्वारा हड़पी गई गरीबों की जमीन वापस करो, गरीबों को मुआवजा दो .महंगाई पर रोक लगाओ, रसोई गैस की कीमत ₹500 फिक्स करो .संगठित ,असंगठित सभी कामकाजी महिलाओं को माहवारी छुट्टी प्रदान करो. न्यायालयों मे न्यायाधीशों अन्य कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या ,संवेदनशीलता बढ़ाओ, न्यायालय पर सरकारी नियंत्रण की कोशिश बंद करो।
बैठक के दौरान एक ज्ञापन भिलाई नगर निगम वार्ड 35 पार्षद इंजीनियर सलमान को सौंपा गया.ज्ञापन में मांग किया गया है कि सतनामी मोहल्ला, भैरव बस्ती में हर घर में नल से पानी दिया जाय.पाइप लाइन का मरम्मत किया जाय.मोहल्ला मे नया बोर खोदा जाय, पर्याप्त मात्रा में पानी का टैंकर भेजा जाय.सड़क का सीमेंटीकरण किया जाय.पुलिया का मरम्मत किया जाय।
बैठक में पांचों बंजारे, आशा अड़कने, मानबाई, ईश्वरीय बघेल, कीर्ति बघेल, कुमारी बाई, राधिका बघेल, वीबिंदु बारले, निर्मला गायकवाड़, दुकाला साहू, फेरहीन बाई, रमला जोशी, मुनिया बघेल, लोकेश्वरी कोसरे, शांति बाई, सावित्री महिलांग, नीरा डहरिया, मान कुंवर जांगड़े, रजनी धृत लहरे, शनि कुमार, लोकेन्द्र सोनटेके, ऐक्टू से अशोक मिरी, भाकपा माले से बृजेन्द्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Recent Comments