भिलाईनगर (पब्लिक फोरम)। सेंटर ऑफ स्टील वर्कर संबंध ऐक्टू ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आवासों के पीछे सफाई का काम करने वाले 17 श्रमिकों को ठेकदार द्वारा वेतन नहीं दिए जाने की शिकायत 25 जुलाई 2023 को सहायक श्रम आयुक्त दुर्ग से मिलकर की है जिसमें 15 श्रमिक महिलाएं हैं। इसके पूर्व यूनियन द्वारा महाप्रबंधक आई आर भिलाई इस्पात संयंत्र को भी 24 जून 2023 को शिकायत किया गया था लेकिन मजदूरों को अभी तक वेतन नहीं मिला है।
श्रमिकों ने सेक्टर वन से लेकर सेक्टर 10 तक 16 जनवरी 2023 से लेकर 17 जून 2023 तक बिना सुरक्षा उपकरण के बीमारी के हालात में कार्य किया है। श्रमिकों को मात्र ₹200 का भुगतान किया जाता था जबकि न्यूनतम मजदूरी 403 रूपये है। लगभग 20 दिनों तक का वेतन नहीं दिया गया है। श्रमिकों को परिचय पत्र, हाजिरी कार्ड तक नहीं दिया गया है। श्रमिकों के भविष्यनिधि व ईएसआई की कटौती नही किया गया है।
ऐक्टू ने मांग किया है कि श्रमिकों को तमाम बकाया राशि का तत्काल भुगतान कराया जाय और श्रम कानूनों का सख्ती से पालन किया जाय।
Recent Comments