कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले की अधिवक्ता रंजना दत्ता को राज्य सरकार ने उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश के अनुसार सभी जिलों के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता व शासकीय अभिभाषक रहे रंजना दत्ता को राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ करते हुए उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके नियुक्ति आदेश जारी होने पर कोरबा के अधिवक्ता संघ में हर्ष ब्याप्त है।
Recent Comments