back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशभटगांव स्कूल का छात्र आदित्य का एकलव्य विद्यालय में चयन

भटगांव स्कूल का छात्र आदित्य का एकलव्य विद्यालय में चयन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव संकुल केंद्र चुईया विकासखंड कोरबा के होनहार छात्र आदित्य कुमार पिता स्वरूप सिंह कंवर, माता श्रीमती रूतना कंवर ने विगत दिनों आयोजित संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सफलता हासिल की है। इनके मार्गदर्शक शिक्षक नोहर चन्द्रा (राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक) ने बताया कि छात्र आदित्य शुरू से ही मेधावी एवं होनहार है। जो कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ विद्यालय की हर एक गतिविधि में भाग लेता था।

इनका चयन कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड स्थित संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय रामपुर में कक्षा छठवीं के लिए हुआ है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने दादा-दादी एवं गुरुजनों को दिया है। छात्र आदित्य के चयन होने पर शाला के प्रधानपाठक रूप नारायण पटेल, शिक्षक शंकरलाल किरण, सफाई कर्मचारी मनुप्रताप सिंह सहित शाला प्रबंध समिति एवं ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments