कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में 2 सितंबर 2024, सोमवार को शाम 5 बजे आदर्शनगर पोड़ी बहार, वार्ड क्रमांक 29, निहारिका (छत्तीसगढ़) में सभी जाति-धर्म के लोगों की उपस्थिति में एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ‘आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन’ के नाम से नए संगठन के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल कर उनकी समस्याओं का समाधान करने पर विचार किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के संरक्षकों के रूप में आर. पी. त्यागी (IAS), भरत सिंह (IPS), जगदीश खरे (समाज प्रमुख), सनत राठौर (समाज प्रमुख), और श्रीमती जे. बी. कारपे (समाज प्रमुख) के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया। कोरबा जिले से नरेन्द्र देवांगन को जिलाध्यक्ष, रूप नारायण सिंह कंवर को कोषाध्यक्ष, और नरेन्द्र कुमार सिदार को महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
कार्यकारिणी अध्यक्ष: सर्जुन सिंह जगत
संगठन मंत्री: आशीष पांडे
उपाध्यक्ष: निर्मल एक्का, जावेद अली, लखविंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार निराला
संयुक्त सचिव: लक्ष्मी सिंह कंवर, जगमोहन विश्वकर्मा, सुशील देवांगन, राजू राठौर
महिला प्रवाह अध्यक्ष: सविता सिंह
युवा प्रभात अध्यक्ष: गौतम दिवान
मीडिया प्रभारी: प्रणव विश्वास
कानूनी सलाहकार: लक्ष्मी नारायण चौहान
जिला कार्यकारिणी के सदस्य: शशि शांडिल्य, नरेंद्र कुमार अजय, रुपेश सोनी, विद्या सागर साहू, सलीम खान, विजय कुमार यादव, केशव राठौर, भुवनेश्वर सिंह।
संगठन के उद्देश्य हैं सभी जातियों के लोगों को एक मंच पर लाना और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान करना। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें गायत्री सिदार, बिहारी लाल सिदार, कमलेश देवांगन, सुख सिंह, संतू दास महंत, लिली महंत, श्याम कुमार, धन भाई, नरेंद्र सिंह कंवर, नितेश मिश्रा, खगेश्वर साहू, हरदयाल मिश्रा, पंकज भारद्वाज, आशीष पांण्डेय, सौरभ पांण्डेय, मिला प्रसाद पांण्डेय, देव कुमारी, राधिका कंवर, ज्योति लाल देवांगन, गंगा देवी, सरोज जगत, अनुराधा नेताम, कन्हैया पंडित, रोशन प्रजापति, रामेश्वर, रवि शेख, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, मोनू, एलियन खलखो, बसंत सिंह, जोगिंदर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संगठन का उद्देश्य सभी वर्गों के लिए समान अवसर और न्याय सुनिश्चित करना है। आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन का गठन समाज के विभिन्न मुद्दों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
Recent Comments