बुधवार, दिसम्बर 4, 2024
होमआसपास-प्रदेशरायपुर संभाग में 42 अनुकंपा नियुक्तियों पर जल्द होगी कार्रवाई: कमिश्नर कावरे...

रायपुर संभाग में 42 अनुकंपा नियुक्तियों पर जल्द होगी कार्रवाई: कमिश्नर कावरे की सख्त हिदायत

संभागायुक्त ने कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए निर्देश, जल्द से जल्द होगी योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति

रायपुर (पब्लिक फोरम)। रायपुर संभाग के पांच जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त 42 आवेदनों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने संभाग के सभी कलेक्टरों को इन प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई कर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग स्तरीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए।
संभागायुक्त ने खासतौर पर धमतरी, बलौदाबाजार और महासमुंद के कलेक्टरों से अपने जिलों में लंबित 18 अनुकंपा नियुक्ति आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। वहीं, रायपुर जिले में लंबित 24 आवेदनों के समाधान के लिए तुरंत एक समिति गठित कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्मचारियों की उपस्थिति पर जोर
बैठक में श्री कावरे ने सरकारी कार्यालयों में समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और कार्यालय भी समय पर खुले। इसके अलावा, सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की पट्टिकाएं लगाने के निर्देश भी दिए गए।

कचरा प्रबंधन पर चर्चा
कलेक्टर्स कांफ्रेंस के दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड और लिक्विड कचरे के निष्पादन के मुद्दे पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायतों में मणीकंचन केंद्र या शेड निर्माण की स्थिति की जांच की और शेष पंचायतों में भी ऐसी व्यवस्था जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। कचरा इकट्ठा करने के लिए ट्राइसाइकिल, ई-रिक्शा, और स्वच्छता दीदियों के लिए आवश्यक संसाधन जैसे दस्ताने और डब्बों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टरों से सुझाव मांगे गए। साथ ही, राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार और नक्शे के मिलान के लिए शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए।
संभागायुक्त ने जीरो पॉवर्टी अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण, श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने और जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments