रायगढ़(पब्लिक फोरम)।कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप द्वारा बाल विकास परियोजना मुकड़ेगा अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र लिबरा में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम पाई गई और केंद्र में साफ-सफाई का अभाव देखा गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कमरगा और मुडापारा निरीक्षण के समय पूरी तरह बंद पाए गए। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए परियोजना अधिकारियों के माध्यम से 5 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को समय पर पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलती रहें।
आंगनबाड़ी केंद्रों की लापरवाही पर कार्रवाई- जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
RELATED ARTICLES





Recent Comments