कोरबा (पब्लिक फोरम)। 100 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुज़ुर्गों का आधार सत्यापन 25 जुलाई 2025 से ज़िले में शुरू होगा। मृतक शतायुओं का आधार मृत्यु प्रमाण-पत्र के आधार पर निष्क्रिय किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में यह ज़िम्मेदारी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को दी गई है, जो नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे।
बुधवार को कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की पाँचवीं बैठक हुई। UIDAI हैदराबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार ने पीपीटी के ज़रिए अधिकारियों को आधार-संबंधी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शतायु नागरिकों के लिए घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा, ताकि किसी बुज़ुर्ग को असुविधा न हो। सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले सहित सभी विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।










Recent Comments