कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी वर्कशॉप, विषय विशेषज्ञ देंगे जानकारी
होटल अंश में सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यशाला
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। उद्योग संचालनालय रायपुर द्वारा रायगढ़ में औद्योगिक नीति 2024-30, रैंप योजना और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यशाला होटल अंश में 9 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हुए सफल सुधारों और औद्योगिक नीति 2024-30 के प्रावधानों पर क्लस्टर स्तरीय यूजर फीडबैक और सेंसिटाइजेशन पर यह कार्यशाला आयोजित है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीजीएम व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायगढ़ श्री एस.के.सिंह ने बताया कि एक अच्छा अवसर है जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा शासन की औद्योगिक नीति और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने रायगढ़ के औद्योगिक संघों, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स, सी.ए.एसोसिएशन व उद्योगपतियों को कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध किया है।
Recent Comments