शनिवार, दिसम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: कलेक्टर के निर्देश, कुदुरमाल के जर्जर पुल की जांच के लिए...

कोरबा: कलेक्टर के निर्देश, कुदुरमाल के जर्जर पुल की जांच के लिए गठित हुई तीन सदस्यीय तकनीकी समिति

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने गुरुवार को हसदेव नदी पर ग्राम कुदुरमाल में स्थित पुराने पुल का निरीक्षण किया। पुल की चिंताजनक हालत और वहां लगे आवागमन प्रतिबंध को देखते हुए कलेक्टर ने त्वरित और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सेतु, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अभियंताओं की एक तीन सदस्यीय तकनीकी समिति गठित करने का आदेश दिया गया। इस समिति को पुल की स्थिति का सूक्ष्मता से जायजा लेने और उसका ‘लोड बेयरिंग टेस्ट’ (भार वहन क्षमता परीक्षण) कराने का दायित्व सौंपा गया है। समिति को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सात दिनों के भीतर प्रस्तुत करनी है।

श्री वसंत ने इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए दोहरी रणनीति पर जोर दिया। एक ओर जहां मौजूदा पुल की तकनीकी स्थिति का आकलन जारी है, वहीं उन्होंने नदी पार करने के लिए वैकल्पिक मार्गों के अध्ययन के भी निर्देश दिए। इसका उद्देश्य जनता की सुविधा सुनिश्चित करते हुए दीर्घकालिक समाधान की तलाश करना है।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण में अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अभियंताओं ने भी भाग लिया। कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुल की सुरक्षा को लेकर जारी प्रतिबंध का पालन जरूर करें। इस कार्रवाई से जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और आपातकालीन बुनियादी ढांचागत मुद्दों से निपटने की प्रतिबद्धता झलकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments