back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: रोजगार कार्यालय में 19 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन;...

कोरबा: रोजगार कार्यालय में 19 दिसम्बर को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन; विभिन्न संवर्ग के 440 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 19 दिसंबर को किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से 05 नियोजकों – डेल्फी टी. व्ही. एस. एन. टी. टी. एफ. तमिलनाडू, पी. एस. ए. ए. व्ही. टेक. पावरट्रेन प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडू, आई.टी.सी. लिमि. तेलंगाना,  आई.टी.सी. तमिलनाडू, एवं प्रेनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बर्धन पुणे महाराष्ट्र  के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप -https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।

रोजगार कार्यालय ने नियोजकों के रिक्तियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनी ऑपरेटर, अप्रेंटिस ऑपरेटर,  डी.जी.  ऑपरेटर के 440  रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु अभ्यर्थियों की  आयु सीमा-18  से 35 वर्ष एवं योग्यता- 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा वांछनीय है।  कार्यस्थल  छत्तीसगढ़, तमिलनाडू,(ओरागादम,  हौसूर, ट्रिर्ची) एवं वेतनमान रूपये – 13 हजार से 22 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों द्वारा रोजगार पंजीयन एवं ई.रोजगार पोर्टल ( https://erojgar.cg.gov.in) में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस  सम्बंध में  अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07759-222069 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments