कोरबा (पब्लिक फोरम)। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर कोरबा शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी आस्था और प्रेम को शांति और सद्भावना के साथ पेश किया। यह जुलूस कोरबा की पुरानी बस्ती में स्थित मदीना मस्जिद में जाकर संपन्न हुआ, जहां पूरे आयोजन को बेहद सम्मान और संयम से संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में किया गया, जिसकी अध्यक्षता किच्छौचा, उत्तर प्रदेश से आए विशेष अतिथि हजरत आलम गिर अशरफ साहब ने की। इस जुलूस में कोरबा और आसपास के उप-नगरीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन की खुशी और उत्सव में भाग लिया।
जुलूस सुबह 9 बजे शाही नूरी मस्जिद बुधवारी से शुरू होकर सुभाष चौक, SECL कोलियारी मस्जिद, मुडापार, ट्रांसपोर्ट नगर और पावर हाउस रोड से गुजरते हुए मदीना मस्जिद पर समाप्त हुआ। मदीना मस्जिद में परचम कुशाई (ध्वजारोहण) के बाद जुलूस का समापन हुआ।

कौमी एकता का संदेश
इस जुलूस का एक विशेष स्वागत शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के पास युवा मसीही समाज द्वारा किया गया। इस स्वागत से दोनों समुदायों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों ने एक-दूसरे को फूल मालाएं पहनाकर और गले मिलकर मुबारकबाद दी। जुलूस के दौरान माहौल बेहद खुशहाल और सौहार्दपूर्ण बना रहा, जो सामाजिक समरसता की एक शानदार मिसाल थी।
व्यवस्था और सुरक्षा
जुलूस के दौरान मरकजी सीरत कमेटी के वॉलंटियर्स ने यह सुनिश्चित किया कि यातायात में कोई बाधा न हो। पुलिस प्रशासन की सक्रियता और सहयोग भी सराहनीय रही, जिससे जुलूस बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो सका।
इस सफल आयोजन में मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग, मोहसिन मेमन, जाकिर खान, सय्यद एहतेशाम (मोनू), वसीम मेमन, दानिश मेमन, जावेद खान, जशिम मेमन, जिशान खान, पप्पू खान, हुसैन खान, मिर्जा सरवार, मिर्जा इदरीश, बाबू मिर्जा, आफताब मिर्जा, कुमैल खान, यूसुफ खान सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
इस जुलूस का आयोजन शांति और सद्भाव का प्रतीक बनकर सामने आया। कौमी एकता का संदेश और दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध न केवल धार्मिक भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता के लिए भी प्रेरणादायक हैं। पुलिस और मरकजी सीरत कमेटी के प्रयासों ने इस आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे, प्रेम और शांति के महत्व को उजागर करते हैं, जो समृद्धि और सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं।
Recent Comments