back to top
मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशइंदिरा गांधी जयंती पर कोरबा में 19 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का...

इंदिरा गांधी जयंती पर कोरबा में 19 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 19 नवंबर 2024, मंगलवार, सुबह 10 बजे इंदिरा स्टेडियम, टी.पी. नगर, कोरबा में किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य और आमंत्रण 
इस जानकारी को साझा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान और सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी जी की दूरदर्शिता, उनके अदम्य साहस और देश के प्रति उनके योगदान को याद करने और सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 
उन्होंने जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, एल्डरमेन, जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में उपस्थित रहने और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी।
इस अवसर पर सभी नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और इंदिरा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments