खरसिया (पब्लिक फोरम)। विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा इस बार भी विशाल दशहरे और राम राज्य गद्दी के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे देश के नामचीन कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया।
विदित है कि 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार (1) सुनील पाल (लाफ्टर चैलेंज 1 का विनर) मुम्बई, महाराष्ट्र, 2 अमित शर्मा (वीररस) कोटा राजस्थान, 3 अनिरुद्ध मद्धेशिया (लाफ्टर फेम) कानपुर उत्तर प्रदेश, 4 सोनल जैन (श्रृंगार गीत) सूरत गुजरात, 5 सुंदर कटारिया (हास्य हंगामा) हिसार हरियाणा, 6 प्रेरणा ठाकरे (हास्य व्यंग्य) नीमच, मध्य प्रदेश से, रमेश विश्वहार गीतकार रायपुर से है, ये सभी देश के प्रसिद्ध कविगण है जो अपनी कवितापाठ के माध्यम लोगों को हँसाने का काम किया , वही अमित शर्मा ने अपनी ओजस्वी कविता से लोगों में देश भक्ति की भावनाओं को जगाने का काम किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक बजरंग अग्रवाल महेश साहू, नपा अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, समिति के अध्यक्ष रूपेश सराफ, सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष साहिल शर्मा चीनू, उपाध्यक्ष प्रहलाद बंसल, सह संयोजक सतीश अग्रवाल, सह सचिव, राधे राठौर, सौरभ बीडी, अशोक मंडी, आनंद अग्रवाल, राकेश गर्ग, राकेश केशरवानी, पार्षदों और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Recent Comments