back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ी अस्मिता का महाकुंभ: दीपका में कल होगा प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव,...

छत्तीसगढ़ी अस्मिता का महाकुंभ: दीपका में कल होगा प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव, उमड़ेगा जनसैलाब

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक संस्कृति का गौरव और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संकल्प लेकर कल नगर पालिका परिषद दीपका के सांस्कृतिक भवन में एक विशाल ‘प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जो एक गैर-राजनीतिक संगठन है, के बैनर तले आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में अपार उत्साह का माहौल है।

मां सप्लाई मंदिर से निकलेगी भव्य रैली
कार्यक्रम का शुभारंभ कल सुबह 11 बजे मां सप्लाई मंदिर दीपका से एक भव्य रैली के साथ होगा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की दीपका खंड और कोरबा जिला इकाई के नेतृत्व में निकलने वाली यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। रैली में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज और छत्तीसगढ़ी वेशभूषा की झलक देखते ही बनेगी।

सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का संकल्प
इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से छत्तीसगढ़िया समाज के लोग तन-मन-धन से जुड़े हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन महज एक उत्सव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, भाषा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और सशक्त करने का एक सामूहिक संकल्प है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दीपका के समस्त नगरवासियों, विशेषकर माताओं और बहनों से भावुक अपील की है कि वे अपनी संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए इस गौरवशाली आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। संगठन का मानना है कि अपनी भाषा, कला और परंपराओं का सम्मान करना ही इस महोत्सव की आत्मा है।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
इस सांस्कृतिक महोत्सव में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। प्रदेश स्तर पर सामाजिक एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, छत्तीसगढ़ी खान-पान और लोक संस्कृति की अनूठी झलक भी उपस्थित लोगों को मिलेगी।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा देने और आने वाली पीढ़ियों तक अपनी विरासत को सहेजकर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments