back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भव्य 108 कन्या पूजन एवं महाआरती...

खरसिया में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भव्य 108 कन्या पूजन एवं महाआरती सम्पन्न हुआ

वैदिक मंत्रोच्चार से कन्याओं का हुआ सविधि पूजा अर्चना एवं महाआरती

आयोजक श्री गीता महादेव जनसेवा फाऊंडेशन खरसिया ने सभी भक्तों एवं सहयोगी को जताया आभार

खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24 सितंबर 2025 बुधवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ खरसिया में श्री गीता महादेव जनसेवा फाऊंडेशन द्वारा आयोजित 108 कन्या पूजन एवं महाआरती सम्पन्न हुआ जहां मां गायत्री, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी एवं परमपूज्य गुरुदेव व वन्दनीय माता जी के चरणों में बैठकर 108 मां भगवती दुर्गा के बाल स्वरूप का सविधि वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना किया गया और माताओं का भोग लगाया गया एवं महाआरती किया गया।

इस अवसर पर श्री गीता महादेव जनसेवा फाऊंडेशन खरसिया के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल गायत्री ने सभी सम्माननीय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, विशेष सहयोग में गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया सरस्वती शिशु मंदिर परिवार,कमला नेहरू पब्लिक स्कूल परिवार,डभरा रोड दुर्गा उत्सव समिति,आशिष अग्रवाल , सत्यनारायण अग्रवाल राजेश अग्रवाल का रहा, इस अवसर पर गोपाल दास अग्रवाल,संजय गुप्ता,आशीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल पीहु ज्वेल्स,पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सत्यनारायण अग्रवाल, विजय गोयल, संजय गुप्ता बी एल डनसेना, पंचराम निषाद, सीताराम पटेल,हरि डनसेना आदि भक्तगण माताओं बहनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments