कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा द्वारा 22 दिसंबर को आईटीआई करतला तथा 23 दिसंबर को आईटीआई रामपुर, कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से सुजुकी मोटर्स (कैरियर ट्री), गुजरात द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
प्लेसमेंट कैंप में कुल 440 रिक्त पदों के लिए चयन किया जाएगा, जिनमें अप्रेंटिशीप एवं एफ.टी.सी. पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को अहमदाबाद (गुजरात) में कार्य करने का अवसर मिलेगा। नियोजक द्वारा निर्धारित वेतनमान 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रतिमाह रहेगा, जो तकनीकी युवाओं के लिए आकर्षक माना जा रहा है।
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीयन अनिवार्य है। साथ ही, ई-रोजगार पोर्टल (erojgar.cg.gov.in) पर इच्छुक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक होगा। बिना पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन के अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप स्थल पर उपस्थित होकर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय, कोरबा के दूरभाष नंबर 07752-222069 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यह प्लेसमेंट कैंप न केवल जिले के तकनीकी युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थायी एवं सम्मानजनक अवसर प्रदान करने का भी सशक्त माध्यम सिद्ध हो सकता है।





Recent Comments