back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिले में चल रहे अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई सिर्फ खाना पूर्ति...

जिले में चल रहे अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई सिर्फ खाना पूर्ति और पब्लिक को दिखाने के लिए: रूबी तिवारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी ने अपने आवेदन के माध्यम से आला अधिकारियों को फिर से सूचना दी कि अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन अभी भी तेजी से चल रहा है.

जो कि इस मामले में सभी संबंधित अधिकारियों की भी मिली भगत चल रही है. जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ आवेदन पर कार्यवाही होना बता कर कुछ गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सिर्फ दिखावे का काम किया है.

इसलिए हम पुनः माँग करते है कि सिर्फ अधिकारी और विभाग के लोग दिखावे का काम बिल्कुल ना करे क्योंकि जनता सब कुछ देख रही है. जल्द से जल्द अवैध परिवहन पर रोक लगे और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये.

जैसे कि सभी जानते हैं की बिना रायल्टी अगर रेत उत्खनन होता है तो वह चोरी की श्रेणी में आता है तो सिर्फ जुर्माने की कार्यवाही क्यों होती हैं? दोषी व्यक्ति पर एफ.आई.आर भी दर्ज किया जाना चाहिए तब जाकर अवैध उत्खनन पर अंकुश लग पाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments