back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशभूविस्थापितों ने सराईपाली ओपनकास्ट परियोजना का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

भूविस्थापितों ने सराईपाली ओपनकास्ट परियोजना का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर से खदान तक हजारों की संख्या में निकली रैली

कोरबा/पाली (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल कोरबा अंतर्गत सराईपाली ओपन कास्ट खदान से प्रभावित परिवारों के रोजगार, बसाहट एवं मुआवजा एवं खदान में नियोजित आउट सोर्सिंग कंपनी स्टारएक्स से प्रताड़ित कामगारों की समस्याओं को नजर अंदाज करने से आक्रोशित लोंगो ने आज पाली स्थित शिवमंदिर से खदान परिसर तक 5 किमी लम्बी रैली निकाली और घण्टो तक उपक्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया इस समय पूरे खदान क्षेत्र को घेर देने के कारण आफ़िस और ट्रांसपोर्ट कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया था ।

इस सबन्ध में जानकारी देते हुए इकाई के अध्यक्ष चन्दन सिंह बंजारा ने बताया कि पूर्व में अनेको बार निवेदन करने पर केवल झूठी आश्वासन ही मिलता आया है । जिसके कारण चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है जिसके प्रथम चरण में हजारों की संख्या में रैली और प्रदर्शन के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है । इसके बाद कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय का घेराव किया जाएगा । उसके बाद यहां के खदान को पूरी तरह से बंद किया जाएगा ।

आज के आंदोलन में ऊर्जाधानी सन्गठन केंद्रीय सपुरन कुलदीप, ललित महिलांगे, गजेंद्र सिंह, रुद्र दास महत, बसन्त कंवर, दीपक यादव, तिरिथ राम केशव , सतीश चंद्रा , गोपाल , दिलहरन दास , विष्णु , दशरथ , जयपाल खुसरो , नंदकुमार राम चरण यादव जनक निषाद सरोजनी मंहत राजकुमारी बिंझवार उर्मिला नायक अशोक देवांगन सीताराम बंजारा अशोक यादव जितेंद्र साहू सत्येंद्र आयाम राम भजन जगत महेंद्र यादव रामनारायण मरावी राकेश पटेल त्रिवेणी बाई राम कुमारी अनसुईया ईश्वरी बाई कंवर सोम कुंवर इमली बाई अवति बाई रामकुंवर शांति बाई समर्थन में क्षेत्र के सभी सरपंच पत्रिका खुसरेंगा, ब्रृजकुंवर,धनकुंवर बसन्त कंवर आदि शामिल हुए।

भूविस्थापितों की क्या है मांगे

01. पाली से 3 किमी के अन्दर नजदीक में आधुनिकतम कालोनी विकसित कर पुनर्वास दो | अथवा बसाहट के बदले दी जाने वाली राशि 20 लाख रूपये लागू करो।

02. सभी परिवार के सदस्यों (छोटे खातेदारों सहित) को रोजगार दो।

03. रोजगार के लिए लटकाकर रखे गए मामलो का त्वरित निराकरण कर रोजगार दो| रोजगार के लिए देरी के के एवज में कम से कम एक कटेगरी का पेमेंट करो।

04. सभी भूविस्थापित -प्रभावित बेरोजगारों एवं महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार प्रदान करो।

05. पूर्व में फंक्शनल डायरेक्टर्स में लिए गए निर्णय के अनुसार भूविस्थापित परिवारों को ठेका कार्य में 20 प्रतिशत आरक्षण लागू करो एवं जिले के दुसरे क्षेत्र में लागू 5 लाख तक टेंडर योजना कोरबा क्षेत्र में शुरू करो।

06. स्टारएक्स कंपनी द्वारा भूविस्थापित फर्म्स के साथ हुए अपने अनुबंध के पालन न कर के .एन. एस. कंपनी को अपना पार्टनर बनाकर शोषण किया जा रहा है । उसपर तत्काल रोक लगायी जाये।

07. ग्राम बूड़बूड़ में एम्बुलेंस और स्कूल बस की सुविधा तत्काल बहाल किया जाये । तथा आसपास के खदान प्रभावित ग्रामो में सीएसआर के तहत आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान किया जाये।

08. ग्राम बूड़बूड़ के श्मशान में स्थित कब्रो (समाधि ) स्थल के संस्कार एवं गंगा में अस्थि विसर्जन हेतु प्रत्येक परिवार को 50 – 50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान किया जाये।

09. सराईपाली ओपन कास्ट अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी के कामगारों (ड्राइवर ,आपरेटर , हेल्फर , सुपरवाइजर अथवा अन्य किसी भी प्रकृति के कार्यो में नियोजित ) को आर्थिक , मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना बंद हो।

10. स्टार एक्स/के एन एस कंपनी द्वारा छोटी छोटी बातों पर कामगारों को नोटिस थमाकर काम से बाहर करने की धमकी दी जा रही है तथा बाहर से भर्ती कर ली जा रही है इस पर तत्काल रोक लगायी जाये निकाले गये ड्राइवर ,आपरेटर को वापस लिया जाए तथा स्थानीय लोंगो को ही भर्ती किया जाये ।

11. ऑउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत सभी कामगार भाइयो को कोल इंडिया/एसईसीएल हाई पावर कमेटी के सिफारिश दर के अनुसार पेमेंन्ट , पी एफ , मेडिकल सुविधा, एसईसीएल व ई एस आई मेडिकल सुविधा शुरू किया जाये ।

12. नियोजित ठेका कामगारों को वी टी सी के लिए दूरस्थ मानिकपुर खदान भेजा जाता है और वापस आकर काम करने के लिए बाध्य किया जाता है इसपर रोक लगायी जाये तथा उक्त दिवस का पेमेंन्ट दिया जाए ।

13. सभी ठेका कामगारों को महीने के 10 से 15 तारीख तक पूरा पेमेंन्ट किया जाए ।

14. उक्त कामगारों को फेस्टिवल बेनिफिट, डबल हाजरी, बोनस आदि सुविधायें प्रदान किया जाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments