back to top
शनिवार, सितम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशपब्लिक के लिए दोस्त बनकर कार्य करेगी बालको पुलिस: मनीष नागर

पब्लिक के लिए दोस्त बनकर कार्य करेगी बालको पुलिस: मनीष नागर

बालको में नए थानेदार ने कार्यभार संभाला

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए स्थानांतरणआदेश के बाद जिला रायगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बालको नगर पहुंचकर प्रभारी विजय चेतक से बालको थाना का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। थाना के स्टाफ ने उनका स्वागत किया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने चर्चा के दौरान मीडिया से कहा है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए खास कैंपेनिंग चलाया जाएगा। वहीं पर बालको पुलिस पब्लिक का दोस्त बनकर कार्य करेगी। जिससे कि आम आदमी अपनी समस्याओं को खुलकर पुलिस के सामने रख सके तथा अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार बनाने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की जरूरत होगी।

थानेदार मनीष नागर के कार्यशैली से प्रदेश के मुख्यमंत्री भी खासा प्रभावित रहे हैं तथा उनकी कर्तव्य परायणता को उन्होंने चिन्हित किया है। औद्योगिक जिले की एल्युमिनियम उद्योग में कार्यरत श्रमिक संगठनों का हालांकि यह मानना है कि बालको पुलिस टीम के संबंध में अक्सर यह प्रतीत होता है कि औद्योगिक हादसों अथवा विवादों में बालको पुलिस प्रबंधन के हमदर्द के रूप में खड़ी दिखाई देती है।

ऐसी बातों को झुठलाते हुए श्रम मित्र एवं जन मित्र के रुप में बालको पुलिस टीम को नए सिरे से स्थापित करने में नए थानेदार निश्चित रूप से कामयाब होंगे श्रमिक परिवार बालको पुलिस पर हमेशा भरोसा करता है। बालकोनगर वासियों ने नए थाना प्रभारी मनीष नागर का स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments