कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) स्थित वेदांता प्रबंधन की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ में बालको कर्मचारी संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) के तत्वाधान में जारी बालको कर्मियों का क्रमिक भूख हड़ताल का आज 36 वां दिन है।
इस संबंध में बालको कर्मचारी संघ के महासचिव हरीश सोनवानी ने बताया कि कर्मियों की काम वापसी, वेतन तथा स्थाई आदेश का अनुपालन संबंधी प्रमुख मांगों को लेकर हमारे संघ के कामगार साथी विगत पिछले महीने से शांति पूर्वक क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन में बैठे हुए हैं।
इस बीच हमारी जायज मांगों के संबंध में प्रबंधन की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। बालको का श्रमिक प्रबंधन की हठधर्मिता और तानाशाही का लगातार शिकार होते आया है। और उसका सामना करते आया है। महासचिव ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द ही कोई सम्मानजनक समाधान अवश्य निकलेगा। किंतु प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाई गई है और सम्मानजनक समाधान के अभाव में हमारे पास आंदोलन के अलावा फिलहाल और कोई विकल्प नहीं है।
Recent Comments