कोरबा और रायगढ़ कलेक्ट्रेट में एक साथ छापेमारी
कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ED ने रेड की कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व खनिज शाखा में CRPF के जवानों के द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी की गई है। सघन जांच पड़ताल ईडी के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
कलेक्ट्रेट के अंदर किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। मामला खनिज विभाग और आदिवासी विभाग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ED के अधिकारियों ने पत्रकारों को भी रोक दिया और मोबाइल जप्त कर किया। पुनः कुछ देर के बाद पत्रकारों को फोटो एवं वीडियो ना बनाने की शर्त पर बाहर भेज दिया गया।
रायगढ़ कलेक्ट्रेट छावनी में हुई तब्दील हो गई है। ED अधिकारियों के टीम में महिला अधिकारी भी शामिल है।
Recent Comments