कोरबा (पब्लिक फोरम)। वेदांता समूह द्वारा अधिग्रहित भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में कार्यरत कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए एक्स-ग्रेसिया (अनुग्रह राशि) के रूप में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रुपए 1,24,444 (एक लाख, चौबीस हजार, चार सौ चौवालिस रूपये) का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
प्रबंधन के अनुसार एक्स-ग्रेसिया की राशि प्रतिनिधि संघ से चर्चा के उपरांत ही तय किया गया है। उक्त एक्स ग्रेशिया राशि का भुगतान निम्नांकित पात्रता अनुसार देय होगी।
वे कर्मचारी जो 21 मार्च 2022 को कंपनी की नियमावली में थे तथा वित्त वर्ष 2021 22 में 240 दिन उपस्थित रहे। वे कर्मचारी जो बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत बोनस के पात्र हैं। यह भुगतान आयकर अधिनियम की कटौती के तहत लागू होगा।
Recent Comments