सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय कोरबा में वार्ता जारी: शीघ्र समाधान की उम्मीद में श्रमिक
कोरबा (पब्लिक फोरम) बालको स्थित वेदांता प्रबंधन के द्वारा एल्युमिनियम कारखाने में कार्यरत मजदूरों का कई तरह से किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में श्रमिकों के द्वारा बालको कर्मचारी संघ (बीएमएस) के बैनर तले संयंत्र के परसाभाठा प्रवेश द्वार पर किए जा रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2022/09/wp-1663140638931.jpg)
वेतन, निलंबन एवं अन्य कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच उठे विवाद के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय कोरबा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के उपस्थिति में प्रशासन, प्रबंधन एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता जारी है। आज की इस महत्वपूर्ण चर्चा-वार्ता को लेकर, लंबे समय से जारी इस विवाद के विषय में धरने पर बैठे आंदोलनरत श्रमिकों ने शीघ्र ही उचित समाधान निकलने की उम्मीद जताई है।
Recent Comments