back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के गौरव पथ महाबंद आंदोलन के बाद यार्ड का...

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के गौरव पथ महाबंद आंदोलन के बाद यार्ड का काम हुआ शुरू

दीपका-गेवरा के आम जनता को गाड़ियों की जाम से मिला राहत -छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के द्वारा 05 सितंबर को गौरव पथ में भारी-भरकम गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने व बंद करने के लिए महाबंद आंदोलन किया गया था। जिसमें जिला प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, दीपका थाना प्रभारी, एसईसीएल गेवरा दीपका के अधिकारी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आमजन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता किया गया जिस पर निर्णय के अनुसार भारी भरकम गाड़ियों की थाना चौक पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

इस पर जिला प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी ने चिंता जाहिर की और एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए इस पर तत्काल भारी भरकम गाड़ियों के लिए यार्ड बनाया जाए और आज एसईसीएल के अधिकारी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से यार्ड का काम शुरू हुआ है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यार्ड में लगभग 500 गाड़ी स्टॉपेज करने की व्यवस्था बनाई जा रही है। जिससे आम जनमानस को थाना चौक पर जाम से बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। इस राहत भरी खबर से जनमानस में खुशी की लहर व्याप्त है।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments