back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ...

जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कांग्रेस नेत्री रूबी तिवारी ने खोला मोर्चा: कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिला खनिज एवं अन्य संसाधनों से भरा पड़ा है। जिसके चलते सरकार को इससे बहुत ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है, परन्तु खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के कारण जिले के बालको समेत विभिन्न क्षेत्रों में रेत माफिया सक्रिय होकर नदियों का सीना चीर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रही है। जिससे कोरबा जिले में सरकार को जमकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

ये रेत माफिया रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजालों में क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए रेत का अवैध परिवहन करते साफ नजर आते हैं, तथा क्षेत्र में मनमानी कीमतों पर इसकी धड़ल्ले से खरीदी बिक्री करते देखी जा सकती है।

जिसे लेकर युवा कांग्रेस की नेत्री रूबी तिवारी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरबा कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंप कर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में चल रहे धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments