कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र देवाशीष वैष्णव और खुशी अनंत को छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से भिलाई में आयोजित राज स्तरीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिला है। अपनी इस जीत से उन्होंने अपने स्कूल डीपीएस बालको और कोरबा जिले का मान बढ़ाया है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने खुशी अनंत को सम्मानित किया है। श्री पति ने दोनों खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा करते हुए उन दोनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। श्री पति ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेलकूद में बच्चों की भागीदारी बालको प्रबंधन के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक रहा है।
वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग यूनियन के तत्वाधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में पूरे राज्य के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। बालकोनगर के देवाशीष वैष्णव ने 93 किलो भार वर्ग तथा खुशी अनंत ने 84 किलो भार वर्ग में दो-दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
देवाशीष वैष्णव के पिता मोरध्वज वैष्णव बालको नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में संगीत के अध्यापक हैं। वहीं खुशी अनंत के पिता मनोज अनंत बालको पावर प्लांट 1200 MW प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं। अगले माह सितंबर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए देवाशीष वैष्णव असम की राजधानी गुवाहाटी जाएंगे।
Recent Comments