कार्यक्रम के आयोजन में युवा जागृति संगठन के महिलाओं की अहम भूमिका रही
कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लालघाट वार्ड 34 में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। जहा बच्चों को कृष्ण और राधा की तरह तैयार कर उनकी आरती उतारी गयी एवं मटका फोडा गया एवं प्रसाद खीर पुड़ी का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस की प्रदेश सहसचिव रूबी तिवारी, युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया, उपाध्यक्ष नागेन्द्र राय, श्रीकांत मांझी, कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर, सत्येंद्र तिवारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं युवा जागृति संगठन की सहसचिव तुलसी केवट, ज़ोन प्रभारी सुकान्ती वैस्णव, प्रभारी कृश्नी राठौर, ज्योती कौशिक, कीर्तन बरेठ, चक्रवर्ती रजक, कौशल्या साहू, अंजलि वैस्णव, चम्पा साहू, कमला साह, गीता राठौर, आठो बाई सेन, मनी तिवारी शामिल हुए।

Recent Comments