कोरबा/पाली (पब्लिक फोरम)। गत 10 अगस्त के दरम्यानी पुलिस दल को रात्रि गस्त के दौरान कुम्हार पारा के पास 02 लड़के सड़क निर्माण के लिए रखे गए लोहे का सरिया और अन्य सामान को सायकल में लोड कर ले जाते हुए मिले। जिनसे पूछताछ कर कागजात मांगने पर पेश नही कर सके।
चोरी का सामान होने के पूर्ण संभावना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 41 (1-4) जाफौ, 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी अनिल पटेल उर्फ पप्पू पिता राधेश्याम पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन दारुभट्ठी के पास पाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया व अपचारी बालक को पृथक से बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
Recent Comments