back to top
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेशबालको-कोरबा रिंग रोड स्थित ग्राम पंचायत नकटीखार में राखड़ के अवैध डंपिंग...

बालको-कोरबा रिंग रोड स्थित ग्राम पंचायत नकटीखार में राखड़ के अवैध डंपिंग का कारोबार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के बालको-कोरबा रिंग रोड स्थित ग्राम पंचायत नकटी खार में आधी रात में संयंत्रों से निकले जहरीली राखड़ को डंप कर डंके की चोट पर लीपापोती की जा रही है। रात 01 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य में कई हाईवा लगे हैं। जो रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए डंप किए गए राखड़ को जेसीबी से बराबर करते जा रहे हैं।

ताज्जुब की बात है कि आधी रात को उस ग्राम पंचायत नकटीखार में राखड वाली इतनी बड़ी संख्या में हाईवा गाड़ियां वहा पहुंच रहे हैं लेकिन क्या इन गाड़ियों को रोककर पूछने वाली कोई व्यवस्था नहीं है? या फिर किसी बड़ी ताकत के शह पर यह कार्यक्रम रातों-रात दबंगता के साथ चलाया जा रहा है। जो भी हो। यह एक गंभीर जांच का विषय तो है ही।

उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मसले पर कार्यवाही कार्यवाही जरूर करेगा। वैसे रातों-रात सुनियोजित ढंग से हो रही इस लीपापोती के दो कारण हो सकते हैं। या तो भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा। या बिना अनुमति के जिले के संयंत्रों के राखड को इधर-उधर डंप कर कोरबा जिले में संचालित उद्योगों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments