कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको-रूमगरा मार्ग से सतरेंगा के लिए नवनिर्मित सड़क मार्ग को बने अभी मुश्किल से कुछेक माह ही हुए हैं। इस मार्ग का विधिवत उद्घाटन भी नही हुआ है और इस मार्ग में अभी वाहनों का ज्यादा दबाव भी नही रहता है मोटर सायकिल, चारपहिया वाहन और एक दो बसों के अलावा इस मार्ग पर और कोई वाहन लगातार नही चलता। इसके बाद भी यह सड़क मार्ग कई जगह से बनने के माह भर के भीतर दब गया है और सड़क टूटने दरकने और दबने लगी है।
कई जगह से गिट्टी उखड़ कर सड़क में फैलने लगी है। कोई सड़क अगर एक महीने के भीतर ही इस तरह टूटने लगे तो यही समझ आता है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के नाम पर खुल कर भ्रष्टाचार किया गया है।

बिल पास करने से पहले सड़क के गुणवत्ता की जांच करने वाले अधिकारी जांच करके सड़क के निर्माण कार्य सही होने की रिपोर्ट भी पेश कर चुके हैं या नहीं? यह तो एक जांच का विषय है। बहरहाल इस सड़क निर्माण के गुणवत्ता संबंधी जांच के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल नफीस खान सहित कई संगठनों ने आवाज उठाई है।
Recent Comments