संगठन की मजबूती एवं आंदोलन विस्तार पर हुई चर्चा: चारों इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव और पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि हुए शामिल
कोरबा (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति की आमसभा ग्राम रलिया में आयोजित किया गया जिसमें सन्गठन की कामकाज को दुरुस्त करने संगठन व आंदोलन को विस्तार करने पर विचार मंथन किया गया। कोर कमेटी सदस्य डी के मिश्रा रमेश राठौर, श्री कामरो गुरुजी, श्रीकांत सोनकर ने बैठक की अध्यक्षता की। सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने पिछली बैठक से अब तक चलाये गए अभियान, आंदोलन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सन्गठन की मजबूती के लिए सन्गठन के अंदर विवादित मुद्दों पर निष्कर्ष देते हुए सन्गठन की मजबूती व विस्तार के लिए आपसी मतभेदों को दूर करने, गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाने , सन्गठन द्वारा चालये जा रहे आंदोलनों को और तेज करने, एरिया स्तर पर बनाई गई कमेटियों में कसावट लाने , तथा जनप्रतिनिधियों से मिलकर सन्गठन द्वारा उठाये जा रहे भुविस्थापितों की समस्याओ को निराकरण कराने के लिए सहयोग करने जैसी कार्यवाहियो के जरिये अपनी गतिविधि तेज करने का आव्हान किया ।
आम सभा में विजय पाल सिंह ठाकुर बृजेश श्रीवास , श्यामू जायसवाल , रुद्र दास महंत , संतोष दास महंत ,प्रकाश कोर्राम , गजेंद्र सिंह ठाकुर , सालिक राम , नन्द लाल सिंह , बंसत कंवर कुलदीप राठौर , दीपक यादव , गोपाल सिंह बिंझवार , ललित महिलांगे , संतोष चौहान बबीता आदिले अनिता बाई कंवर , चन्दन बाई , ब्रिज कंवर , चन्दन सिंह बंजरा , तिरिथ केशव , अशुलाल , मुकेश यादव , बुधवारा बाई , बहतरीन बाई , सीताबाई रामचरण , ऊदल राम , दिलहरन , दशरथ बिंझवार , सन्तोष राठौर , विष्णु , सभी क्षेत्रो के ग्रामों से सम्मानीय सरपंच व प्रतिनिधि, संगठन के केंद्रीय कमेटी चारों परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव प्रमुख रूप से शामिल हुए ।
Recent Comments