भिलाई (पब्लिक फोरम)। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ 25 मई से 31 मई तक चले अभियान में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने सिविक सेंटर, भिलाई के छोटा परिवार चौक पर संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर सभा किया. इस सभा को मुख्य रूप से भाकपा के विनोद कुमार सोनी, माकपा के वकील भारती शांत कुमार, डीवीएस रेड्डी तथा भाकपा (माले) लिबरेशन के अशोक मिरी आदि ने संबोधित किया।
सिलेंडर सर पर लेकर प्रदर्शन करने वाले अब मौन क्यों?
सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओं ने कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार जब विपक्ष में थी तब सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सिलेंडर को सर पर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने निकल पड़ती थी एवं अपने सत्तासीन होने पर ₹400 में गैस सिलेंडर दिलाने का वादा की थी आज जब सिलेंडर उनके वादे के खिलाफ ₹1000 के पार पहुंच गया है तब सिलेंडर सर पर लेकर प्रदर्शन करने वाले उनके सारे नेता मौन धारण कर लिए हैं।
आजादी के बाद सबसे बुरे दिन से गुजर रहा है देश
मौजूदा केंद्र सरकार अच्छे दिन का वादा करके सत्तासीन हुई थी एवं जब से सत्तासीन हुई है तब से ना केवल यह सरकार उनके द्वारा किए गए सारे वादों के उलट कर रही है बल्कि अच्छे दिन आना तो दूर दिन सामान्य से भी बदतर हो कर आज देश आजादी के 74 साल में सबसे बुरे दिनों से गुजर रहा है .इनके पिछले 8 साल के शासन में पेट्रोल ₹100 के पार पहुंच चुका है. खाद्यान्न तेलों के दाम दुगने हो चुके हैं. राशन 40% से ज्यादा महंगा हो चुका है .दो करोड़ नौकरियां देना तो दूर उल्टे नौकरी सुधा लोगों की नौकरियां लगातार जा रही है .लोग लगातार गरीबी रेखा के नीचे चले जा रहे हैं एवं यह सरकार लोगों को मूल मुद्दे से भटका कर कारपोरेट घरानों को अकूत मुनाफा कमाने वाली नीतियों पर तेजी से अमल कर रही है और देश मे नफरत फैलाने में लगी हुई है.जिसे अब जनता समझने लगी है इसीलिए इस सरकार के खिलाफ अब जनता तेजी से लामबंद होने लगी है।
वक्ताओं ने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों के आवास, रोजगार, सामाजिक मेल मिलाप तथा संविधान पर बुलडोजर चलाना बंद करे।
Recent Comments