* 17 खातेदारों को रोजगार के लिए लिया गया साक्षात्कार
* CSR के तहत बुनयादी सुविधा से लाभन्वित हुए प्रभावित पंचायत
कोरबा (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं की समस्याओं को लेकर कोरबा क्षेत्र के सभागार में मुख्यमहाप्रबन्धक वी पी सिंह की अध्यक्षता में द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने दो टूक में कहा है कि भूविस्थापितों के अधिकार पर हनन होने पर बर्दाश्त नही किया जाएगा और विरोध कार्यवाही शुरू की जाएगी।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने वार्ता की जानकारी देते बताया है कि सराईपाली परियोजना अंतर्गत 842 एकड़ जमीन का अर्जन किया गया है जिसमे कोल इंडिया पालिसी के तहत 320 लोंगो को रोजगार दिया जाना है। छोटे खातेदारों (कट ऑफ पॉइंट) को अब रोजगार शुरू किया गया है जिसमें 08 लोगो का साक्षात्कार किया गया है। 08 लोगो की प्रक्रिया जल्द ही पूरा करने का आश्वसन दी गयी है।
465 परिवार को बसाहट के लिए पात्रतानुसार कार्यवाही की जा रही है । ढेलवाडीह ,सिंघाली बगदेवा परियोजना अंतर्गत पेयजल, निस्तार के लिए पानी की उपलब्धता हेतु पाइप लाइन और बोर की मांग और वर्मी कंपोस्ट की व्यवस्था की मांग को पूरा किया जा रहा है । इसी तरह से महिला एवं युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु की गई मांग के अनुरूप जल्द ही सुविधा प्रदान किया जाएगा ।
बैठक में ऊर्जाधानी संगठन ने रोजगार से वंचित प्रभावितो के लिए कोल ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य कामों में आरक्षण के लिए खदान शुरू होने के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी स्टार एक्स के साथ भूविस्थापित फर्म के बीच अनुबंध किया गया था जिसका उल्लंघन कर एन एस कम्पनी को सौंपने का विरोध किया है तथा सराईपाली में श्मशान घाट को हटाने से पूर्व परिवार को रीति रिवाज अनुसार कार्य के लिए सहयोग राशि एवं विसर्जन की व्यवस्था करने की मांग उठाई गई है । भूविस्थापितों को 5 लाख के टेंडर कार्य कोरबा क्षेत्र में भी शुरू करने की मांग रखी है । सम्पूर्ण ग्राम को बसाहट के बदले राशि लेने पर 20 लाख रुपये बढाने की मांग रखी गयी है जिसे लेकर आगे भी हम अपना सँघर्ष जारी रखेंगे ।
बैठक में एसईसीएल की ओर से विश्वनाथ प्रताप सिंह CGM कोरबा SECL निर्मल पटनायक APM कोरबा SECL आर के शर्मा नोडल अधिकारी कोरबा SECL सतीश कुमार SO सीविल कोरबा SECL ललित कौरव पसर्नल मैनेजर सरायपाली SECL किरण डांगिया सीआरएस कोरबा SECL बैठक में उपस्थित रहे।
संगठन की ओर से बैठक में सपुरन कुलदीप, ललित महिलांगे, श्रीकांत सोनकर, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रकाश कोर्राम, राजू यादव, तिरिथराम, केशव, चन्दन नायक, अंशूलाल सत्या आदि लोग उपस्थित थे ।
Recent Comments