कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़, कोरबा जिले के वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के सभी प्रवेश द्वारों के सामने बी.एम.एस (बालको कर्मचारी संघ) के तत्वाधान में आज 23 अप्रैल के प्रातः
4:00 बजे से ही बालको संयंत्र के सारे गेट बंद करके श्रमिकों के लंबित मांगों को लेकर बालको प्रबंधन के द्वारा स्वीकृत किए जाने की मांग को लेकर तथा उन मांगों की पूरी होने तक आज फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में बालको कर्मचारी संघ (BMS) के पदाधिकारियों का कहना है कि बालको के अधीनस्थ अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के वेतन सतझौते के अनुसार प्राप्त हाने वाली सुविधाओं, जैसे कि श्रमिकों को पदोन्निति लाभ, उनका छ माह का एरियर्स पेमेंट, नियमित कर्मचारियों का तीन माह का एरियर्स पेमेंट, छ: माह का प्रोडक्सन इन्सेटिव प्रदान नहीं किया गया
है। इसके अलावा वेतन समझौते के तहत दिये जाने वाले यूनिफार्म, जैकेट, सुरक्षा समाग्री इत्यादि भी पूर्णरूप से प्रदान नहीं कराया गया है। तथा
बालको कर्मचारी संघ को श्रमिक संगठन इंटक के माध्यम से ही प्रबंधन के सामने अपना पक्ष रखने हेतु दबाव डालकर कर्मचारियों एवं श्रमिकों के अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है।
दो वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी श्रमिकों को वेतन समझौते में शामिल नहीं किया गया है। वेतन समझौते के तहत पिछले पांच वर्षों से बालको के श्रमिक वेतन समझौता के अनुसार मिलने वाले पदोन्नति लाभ से श्रमिक पूरी तरह से वंचित हैं।
Recent Comments