रायपुर (पब्लिक फोरम)। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के प्रमुख पदाधिकारियों की एक विशेष वर्चुअल बैठक इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुई। बैठक का संचालन सीटू राज्य सचिव एवं सी जेड आई ई ए के महासचिव काम धर्मराज महापात्र ने किया।
इस बैठक में इंटक अध्यक्ष संजय सिंह, एच एम एस के कार्यकारी अध्यक्ष एच एस मिश्रा, एटक के महासचिव काम हरिनाथ सिंह, सीटू महासचिव काम एम के नंदी, एक्टू के महासचिव काम बृजेंद्र तिवारी , बी एस एन एल के काम एस सी भट्टाचार्य, तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के काम चंद्रशेखर तिवारी, काम गणेश यदु, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के काम दिनेश पटेल, बीमा कर्म संगठन के काम अतुल देशमुख, काम सुरेंद्र शर्मा ने शिरकत की ।
सभी साथियों ने बैठक में 23 एवं 24 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों तथा स्वतंत्र फेडरेशन द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित देशव्यापी हड़ताल को छत्तीसगढ़ में सफल बनाने का संकल्प लिया । बैठक में किसान आंदोलन की अभूतपूर्व जीत के लिए किसान संगठनो का अभिनंदन किया तथा हड़ताल के संदेश को व्यापक प्रचार अभियान के जरिए प्रदेश में नीचे स्तर तक सभी मजदूर साथियों तक पंहुचने पर जोर दिया । व्यापक विमर्श के बाद बैठक में इस हेतु निम्न निर्णय लिए गए।
1. करोना की तीसरी लहर के बढ़ते मामलों के चलते राज्य स्तरीय कांवेशन वर्चुअल माध्यम से किया जाए । 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक वर्चुअल कनवेशन किया जाए। इसमें सभी संगठनों के केंद्रीय नेताओं को भी शामिल करने का प्रयास किया जाए । सभी संगठन के साथी फेसबुक पेज Jtu में इस सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे ।
2. भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर में संयुक्त कंवेशन 7 फरवरी तक भौतिक रूप से आयोजित करने का प्रयास हो । इसके अलावा जिला स्तर पर भी संयुक्त कनवेशन आयोजित करने पहल की जाय ।इन कनवेशनो ने संगठनों के राज्य स्तर के मुख्य पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे ।
3. राज्य की ओर से पर्चा तथा पोस्टर का प्रारूप भेजा जाएगा जिसे स्थानीय स्तर पर प्रकाशित कर व्यापक रूप से वितरित किया जाय ।
4. 8 फरवरी को हड़ताल की नोटिस देने संयुक्त प्रदर्शन, द्वार सभाएं की जाय । 9 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक सभी जगह हड़ताल के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ सभाएं, जत्थे, दीवाल लेखन, गेट मीटिंग, अपने संगठन के साथियों की साधारण सभाएं और जन अभियान के हाथ कार्यक्रम में लिए जाए।
5. सभी राजनीतिक दल के प्रमुख को संयुक्त मंच की ओर से पत्र देकर हड़ताल का समर्थन मांगा जाय ।
6. 10 से 15 फरवरी के मध्य किसी एक दिन संयुक्त पत्रकार वार्ता की जाय ।
7. 22 फरवरी की शाम को हड़ताल के पूर्व सभी जगह मशाल रैली निकाली जाय ।
8. स्थानीय स्तर पर इन कार्यक्रमों के लिए नीचे सभी जगह जल्द ही संयुक्त बैठक की जाय ।
इसके अलावा सभी संगठनों के नीचे के स्तर के पदाधिकारी साथियों की जानकारी सभी भेजेंगे ताकि नीचे के स्तर पर व्यापक एकता का निर्माण किया जा सके ।
बैठक में यह भी तय किया गया कि किसान संगठनो के साथियों के साथ भी एक बैठक का प्रयास किया जाए और संभव हो तो उन्हें भी कन्वेशन में शामिल करने का प्रयत्न किया जाए।
बैठक में सभी घटक संगठनों के साथियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया गया।
Recent Comments