बालको : आज 25 फरवरी को बालको कर्मचारी संघ (संबंध भारतीय मजदूर संघ) के नए कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान श्री आर. एस. जैसवाल जी (प्रदेश महामंत्री बीएमएस), श्री दिलीप यादव जी (जिला महामंत्री बीएमएस), श्री हरीश सोनवानी जी (महामंत्री बालको बीएमएस), श्री आर. एल. चंद्रा जी (अध्यक्ष बालको बीएमएस), श्री हितानंद अग्रवाल जी (नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम, कोरबा), श्री शुभदीप खां जी (हेड आई. आर.), श्री अनूप कुमार जी (हेड मैटल एच. आर.), श्री लुकेश्वर चौहान जी (पार्षद) एवं बालको मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Recent Comments