गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमकोरबाराजस्व मंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण

राजस्व मंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण

प्रातः 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित होंगे विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल गुरूवार 30 दिसम्बर 2021 को नगर पालिक निगम कोरबा के वार्डों में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। बीएमपी

भूमिपूजन का पहला कार्यक्रम सीतामणी चौक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 07, 08, 10 के विकास कार्यों का भूमिपूजन प्रातः 11 बजे रखा गया है, वहीं दोपहर 12 बजे मुड़ापार बाजार में नवनिर्मित पौनीपसारी बाजार का लोकार्पण एवं वार्ड क्र. 25, 26 के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन राजस्व मंत्री के हाथों किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 14 अंतर्गत मैगजीनभांठा दशहरा मैदान में काली मंदिर के पास 03 विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल वार्ड क्र. 55 में आयोजित मडई मेला में दोपहर 02 बजे शिरकत करेंगे, तत्पश्चात अपरांह 03 बजे कुचैना मोड़ वार्ड क्र. 58 इमलीछापर कुसमुण्डा में विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इसी प्रकार सायं 04 बजे वार्ड क्र. 59 विद्यानगर कुसमुण्डा मंे तथा सायं 4.30 बजे वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर में चारपारा केनाल के किनारे बस्ती में भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments