कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 5 सुभाष नगर के निवासी विगत कुछ दिनों से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। पुराने ज्ञान विज्ञान स्कूल के निकट स्थित एक महत्वपूर्ण बोरवेल के खराब हो जाने से इलाके के दर्जनों परिवारों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इस स्थिति से क्षुब्ध वार्डवासियों ने मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में निवासियों ने बताया कि यह बोरवेल क्षेत्र की जलापूर्ति की रीढ़ था। इसके खराब होने से दैनिक जीवन की बुनियादी जरूरतें—खाना बनाना, स्नान करना, सफाई—सब प्रभावित हुई हैं। परिवारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले निवासियों ने कहा, “पानी हमारी सबसे बुनियादी आवश्यकता है। इसके अभाव में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर पालिका को हमारी इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और युद्धस्तर पर कार्य करते हुए बोरवेल को दुरुस्त करना चाहिए।”
वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से अपील की है कि वे इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रातिशीघ्र पानी की निर्बाध आपूर्ति बहाल करें, ताकि लोगों को इस भीषण जल संकट से राहत मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में रिंकू खान, रिजवाना, मोहम्मद नीशा, किरण बिरह और अन्य वार्डवासी शामिल रहे।





Recent Comments