back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: कई जिलों के कलेक्टर बदले, कुणाल दुदावत...

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: कई जिलों के कलेक्टर बदले, कुणाल दुदावत को कोरबा और अजीत वसंत को मिली सरगुजा की कमान

रायपुर (पब्लिक फोरम)| छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस प्रशासनिक सर्जरी के तहत कोरबा, सरगुजा, दंतेवाड़ा और बेमेतरा समेत कई जिलों की कमान बदल दी गई है।

कोरबा और सरगुजा में बड़ा बदलाव
जारी आदेश के मुताबिक, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी कुणाल दुदावत को कोरबा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले दंतेवाड़ा कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, कोरबा के वर्तमान कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस 2013) को वहां से हटाकर अब सरगुजा जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

दंतेवाड़ा और बेमेतरा को मिले नए कलेक्टर
सुकमा जिले के कलेक्टर दिनेश कुमार दाश (आईएएस 2018) को अब दंतेवाड़ा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, नारायणपुर की कलेक्टर सुश्री प्रतिभा ममगाईं (आईएएस 2018) का तबादला कर उन्हें बेमेतरा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

इन वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार में भी हुआ बदलाव
जिलों में कलेक्टरों की अदला-बदली के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विभागों में भी फेरबदल किए गए हैं:-

🔹गौरव विलास सोनी (आईएएस 2011), जो अब तक सरगुजा कलेक्टर थे, उन्हें अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।
🔹राघव शर्मा (आईएएस 2012), कलेक्टर बेमेतरा को अस्थायी रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
🔹संजीव कुमार झा (आईएएस 2011) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा किया गया यह फेरबदल प्रशासनिक कसावट और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments