कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा को रेखांकित करने हेतु 12 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान तिथिवार विविध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस विशेष सप्ताह के अंतर्गत 15 दिसंबर को “साइन लैंग्वेज डे” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ खेल-कूद, ड्राइंग एवं पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल रहेंगी, जिससे बच्चों की प्रतिभा को मंच मिल सके और समाज में समावेशी सोच को प्रोत्साहन मिले।
समाज कल्याण विभाग द्वारा इस आयोजन के सुचारु संचालन हेतु अधीक्षक, उमंग दिव्यांग विद्यालय; प्राचार्य, इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी; तथा प्राचार्य, अंकुर स्पेशल स्कूल, मुड़ापार (कोरबा) को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में तिथिवार गतिविधियों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें।
विभाग का उद्देश्य इस विशेष सप्ताह के माध्यम से राज्य के सामाजिक विकास, विशेषकर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को उजागर करना तथा समाज में संवेदनशीलता और सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करना है।





Recent Comments