शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशनिर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में राज्य में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एन्यूमरेशन परेड 18 दिसंबर, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 तथा अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग द्वारा जारी इस संशोधित कार्यक्रम की जानकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत समस्त अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं विशेष गहन पुनरीक्षण में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाई जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments