रायगढ़(पब्लिक फोरम)। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर बालिकाओं के हित और भविष्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों एवं पोस्ट ऑफिसों में खाता खोले जा रहे हैं। यह योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से संचालित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता खोला जाता है। एक अभिभावक अधिकतम दो बालिकाओं का खाता खोल सकता है। इसके लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। यह खाता 250 रुपये की प्रारंभिक राशि से खोला जा सकता है, जबकि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। खाता खुलने की तारीख से 15 वर्षों तक राशि जमा की जा सकती है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना पर 8.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर निर्धारित की गई है, जो अन्य सामान्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक लाभदायक है। बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जमा राशि का आंशिक आहरण किया जा सकता है। जिले में इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 2000 से अधिक बालिकाओं के खाते खोले जा चुके हैं, जिससे बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने एवं खाता खोलने के लिए अभिभावक परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजनाः बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर मिलेगा अधिक ब्याज
RELATED ARTICLES





Recent Comments