कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार राठौर, सह-अध्यक्ष मनोज चौहान एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि आगामी ६ दिसंबर, २०२५ को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रातः ११ बजे ओपन थियेटर, घंटाघर के समीप स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ संपन्न होगा। पार्टी नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है।
निमंत्रण में शामिल हैं जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों व मोर्चों के पदाधिकारी, साथ ही पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी तथा ब्लॉक, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के समस्त कमेटी सदस्य। नेताओं का कहना है कि यह आयोजन बाबासाहेब के विचारों और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण को दर्शाने का एक सामूहिक अवसर होगा।





Recent Comments